-: नियम व अनुशासन :-

  • छात्राएं प्रतिदिन एवं अपने समयानुसार विद्यालय आयें।
  • विद्यालय एवं कक्षाओं को साफ रखें।
  • अपनी एवं अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें।
  • विद्यालय में छात्राओं के लिए मोबाइल एवं फोन वर्जित है।
  • शालीन एवं सभ्य भाषा का प्रयोग करें।
  • स्कूल के परिसर, फर्नीचर एवं सम्पत्ति की रक्षा करें।
  • स्कूल यूनिफार्म के अनुसार ही विद्यालय आयें।
  • कक्षा की समय-सारिणी का पालन करें।
  • मासिक परीक्षा, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक छात्रा की उपस्थिति अनिवार्य है।
  • परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम 75% उपस्थिति अनिवार्य है।
  • किसी भी प्रकार का सौन्दर्य-प्रसाधन विद्यालय में वर्जित है।
  • किसी भी समय शोर मचाना, चिल्लाना, ताना मारना, दूसरी छात्रा का मजाक उड़ाना, सीटी बजाना, डराना, धमकाना या किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक व्यवहार विद्यालय में अक्षम्य है।
  • अनियमित उपस्थिति, आदतन देर से आना बिना अनुमति के स्कूल परिसर से बाहर निकलना विद्यालय में पूरी तरह से निषेध है।
  • विद्यालय की अध्यापिकाओं, कर्मचारियों एवं दूसरी छात्रा के सम्मान का ध्यान प्रत्येक छात्र रखें।