-: अध्यक्ष :-

गोस्वामी श्री कल्याण राय जी
(अध्यक्ष)

परम पूजनीय नित्यलीलास्थ श्री कृष्ण प्रिया ‘बेटी जी’ ने पठन-पाठन तथा आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा एवं संस्कारों को प्रदान करने के उद्देश्य से बालिकाओं के लिए श्री वल्लभ विद्यापीठ की स्थापना की थी। आपश्री के साथ आपश्री से कंधे से कंधा मिलाकर आपश्री की अनुजा श्री शरदवल्लभा बेटी जी भी विद्यालय के उत्थान में लगी हुई थी।

विगत् कई दशकों से यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर पहुँचने की ओर अग्रसर है, इस अवधि में आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं विभिन्न कलाओं तथा खेल के क्षेत्र में इसने अपना वर्चस्व स्थापित किया है। समय-समय पर इसके प्रांगण में अनेक महापुरूषों की जयन्तियां मनायी जाती है। गीता, रामायण आदि की शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक महापुरूषों के जीवन पर भी प्रकाश डाला जाता है, जिससे हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को अक्षुण्ण बनायें रखें एवं भावी पीढ़ी को भी मानवीय गुणों एवं संस्कारो से युक्त रख सकें।

परम पूज्य जीजी ने विद्यालय के समय जो शुभ-संकल्प लिया था, वह अनवरत पूरा हो रहा है और विद्यालय स्वर्णिम भविष्य की ओर बढ़ रहा है।
महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य जी की कृपा से यह विद्यालय निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे, यही मेरी हार्दिक शुभकामना भी है, और अभिलाषा भी।